मंगलवार, 23 दिसंबर 2008

नगर निगम द्वारा 11 स्थानों पर अलाव जलाना प्रांरभ

नगर निगम द्वारा 11 स्थानों पर अलाव जलाना प्रांरभ

 

ग्वालियर दिनांक 22.12.2008- नगर निगम द्वारा निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर आज से बढ़ती हुई शीत लहर को ध्यान रखते हुये शहर में विभिन्न चौराहों, अस्पतालों के आसपास अलाव जाने की व्यवस्था प्रांरभ कर दी गई है।

       नगर निगम द्वारा आज से शहर में 11 स्थानों पर अलाव जलाना प्रांरभ कर दिये हैं। इन 11 स्थानों में शहर के महाराज बाड़ा, बारादरी चौराहा, मुरार ठाटीपुर पुलिस चौकी, फूलबाग चौराहा, बस स्टेण्ड तिराहा, रेल्वे स्टेशन, किलागेट, हजीरा तथा जे.ए.एच. अस्पताल में नगर निगम ग्वालियर द्वारा अलाव जलाये जा रहे हैं।

       जनसम्पर्क के माध्यम से पार्क निरीक्षक मुकेश बंसल द्वारा बताया गया कि इन स्थानों पर जलाव जलाने के लिये वन विभाग से आवश्यक लकड़ी क्रय करने की व्यवस्था कर ली गई है। यह अलाव प्रतिदिन शाम 7 बजे से जलाये जावेंगे। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के निर्देश पर इस बार जे.ए.एच. अस्पताल परिसर में ग्रामाें से आने वाले ग्रामीण तथा मरीजों के अटेण्डरों को शीत लहर से बचाने के लिये अलाव जलाने की व्यवस्था कराई गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: