मंगलवार, 30 दिसंबर 2008

चंबल की बिजली सप्लाई चौपट

मुरैना 30 दिसम्बर चुनाव सम्पन्न होते ही चंबल के साथ चुनावी रंजिश निकालने में जुटी शिवराज सरकार ने चम्बल की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प कर दी है । ज्ञातव्य है कि चंबल के गाँवों में चुनाव परिणाम आने के ठीक हाल बाद से ही बिजली पूरी तरह बंद कर दी गयी है, उल्लेखनीय है कि इस बार महावठ की वारिश न होने से खेतों में खडी फसलें सूख रहीं हैं । बिजली न होने तथा नहर में पानी न आने से किसानों की तबाही तय है । वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में भी इस समय 18 से लेकर 23 घंटे तक बिजली काटी जा रही है जिसके चलते छात्रों का भविष्य भी चौपट होना तय है । घरेलू व्यवसाय पहले ही चौपट हो चुका है । पूर्व मंत्री एवं वर्तमान काँग्रेस विधायक सुमावली विधानसभा श्री ऐदल सिंह कँषाना ने शासन व प्रशासन को खबरदार करते हुये अल्टीमेटम देते हुये विशाल आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है । मुरैना शहर संभागीय मुख्यालय पर कई मोहल्लों में पिछले 73 घंटे से बिजली नहीं है । खबर प्रकाशित होने तक बिजली कटोती जारी थी

कोई टिप्पणी नहीं: