गुरुवार, 29 जनवरी 2009

ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

ग्वालियर, 27 जनवरी 09 / एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी-3 ग्वालियर के अंतर्गत गत दिवस विभिन्न ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजन के संबंध में 24 जनवरी 09 से 8 मार्च 09 तक बालिकाओं की महत्ता एवं समाज में उनके सामाजिक स्तर को बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है ।

       इसी क्रम में ऑंगनबाड़ी केन्द्र कसेरा ओली में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया । केन्द्र पर मेंहदी प्रतियोगिता करायी गयी । जिसमें वार्ड 34,44,43 एवं 50 की कार्यकर्ता, सहायिका एवं किशोरी बालिकाएँ मौजूद थी । कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे, श्रीमती नीता पूपड एवं श्रीमती जयश्री संत पर्यवेक्षक उपस्थित थी । श्री खरे ने बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिका की महत्ता को स्थापित करना है ताकि बालिका के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो, कन्या भ्रूण हत्या न हो, बाल विवाह न हो एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य पोषण,शिक्षा आदि में बालिकाओं के साथ भेदभाव न किया जाए । कार्यक्रम में 50 बालिकाए उपस्थित थी । इसी क्रम में ऑगनबाड़ी केन्द्र तानसेननगर, हरिजन बस्ती, कोटेश्वर कालोनी, वार्ड 26 में 4 ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर एवं वार्ड 25 में शिव कालोनी एवं पुष्कर कालोनी में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: