शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

समाज के कार्यो हेतु सरकार पूर्ण सहयोग करेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

समाज के कार्यो हेतु सरकार पूर्ण सहयोग करेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

कुशवाह समाज द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का समारोह पूर्वक स्वागत

ग्वालियर 21 जनवरी 09 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक कार्यो को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है और जहां भी सरकार की जरूरत पड़ेगी पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। कुशवाह समाज सहित अन्य समाजों को सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु एक रूपये प्रीमियम पर जमीन दी गई है । इन जमीनों पर सामुदायिक भवन बनेंगे जिससे समाज संगठित होकर विकास कर सकेगा । उक्ताशय के विचार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशवाह समाज आदर्श विवाह आयोजन समिति के तत्वावधान आयोजित स्वागत समारोह में में बोलते हुये व्यक्त किये । इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा , ग्वालियर लोक सभा क्षेत्र की संसाद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, गृह परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री बज्जर सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोविंद सिंह मेम्बर ने की ।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुशवाह समाज का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है । उन्होंने कहा कि कुशवाह समाज द्वारा सामूहिक विवाहों का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया जाता है। उन्होंने सामाजिक संगठन से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की ताकि वह समाज प्रदेश व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सके । उन्होंने सभी का आव्हान किया कि स्वर्णिम मध्यप्रदेश के विकास हेतु आगे आयें ।

       गृह राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का कुशवाह समाज के विकास हेतु महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने समाज को सामाजिक कार्यो के लिये एक रूपये प्रीमियम पर भूमि आवंटन के लिये मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब भी समाज द्वारा गरीबो के लिये सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है शासन द्वारा निरंतर सहयोग राशि प्रदान की जाती है।उन्होंने इस कार्यक्रम के लिये आयोजकों का धन्यवाद दिया ।

       कार्यक्रम के प्रारंभ मुख्यमंत्री द्वारा भगवान लवकुश की प्रतिमा पर माल्याप्रण एवं दीप प्रज्जवलित किया। तदुपरांत समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं अन्य उपस्थिति गणमान्य अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया । इस अवसर पर सर्वश्री प्रेम नारायण पटेल, मुन्नासिंह  भगवान दास, बलवंत सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण व सामाजिक बन्धु उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: