सोमवार, 26 जनवरी 2009

नेत्र रोगियों को लाने के नि:शुल्क वाहन व्यवस्था

नेत्र रोगियों को लाने के नि:शुल्क वाहन व्यवस्था

जिले के दूरस्थ स्थानों से मरीजों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई हैं। साथ ही ऑपरेशन के लिए तिथिवार कार्यक्रम बनाया गया है। शिविर के लिए तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार डबरा, भितरवार व करियावटी से नेत्र रोगियों को 27 जनवरी व 2 फरवरी को बस द्वारा शिविर में बुलाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह अकवई व मोहनगढ़ के नेत्र रोगियों को 28 जनवरी व 3 फरवरी को,  पिछोर व चिटोली के नेत्र रोगियों को 29 जनवरी व 4 फरवरी , बिलौआ व हरसी 20 जनवरी व 5 फरवरी , टेकनपुर व आंतरी 31 जनवरी व 6 फरवरी, छीमक व बनवार एक फरवरी व 7 फरवरी, शुक्लहारी 8 फरवरी, हस्तिनापुर 27 जनवरी व 11 फरवरी, पारसेन 29 जनवरी व 13 फरवरी, बेहट 28 जनवरी, बेरजा 30 जनवरी, बड़ोरी 31 जनवरी, बरई 2 फरवरी, घाटीगांव 3 फरवरी, पाटई 4 फरवरी, आरौन 5 फरवरी, मोहना व रेहट 6 फरवरी, नौगांव 7 फरवरी , तिघरा 8 फरवरी तथा करहिया व चीनौर 9 फरवरी तथा कुलैथ, निरावली व बरौआ से नेत्र रोगियों को शिविर में लाने के लिए 10 फरवरी को बसें उपलब्ध रहेंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: