सोमवार, 26 जनवरी 2009

ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

ग्वालियर 25 जनवरी 09। जिले के विभिन्न ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर बीते रोज राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान बालिकाओं का सामाजिक स्तर बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने, बालिका भ्रूण हत्या व बाल विवाह पर अंकुश तथा बालिकाओं के स्वास्थ्य व पोषण से जुड़े मुद्दों पर विषय विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को उपयोगी सलाह दी।

       जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के ऑंगनबाड़ी केन्द्र काल्पी ब्रिज कॉलीनी, न्यू कॉलोनी नम्बर एक, रसूलाबाद क्रमांक -दो, रामनगर क्रमांक-दो, जत्ती की लाइन क्रमांक-एक, त्यागी नगर क्रमांक-एक, सूर्यनगर, नाका चन्द्रबदनी क्रमांक-तीन, लक्ष्मीगंज, आपागंज, जीवाजीगंज व गुढ़ा सहित अन्य ऑंगनबाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इसी तरह ग्रामीण अंचल में हस्तिनापुर, बड़ागाँव, गिरबई, चिटोली, भितरवार, बिलौआ, घिरोली आदि केन्द्रों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को राष्ट्रीय वचत पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मेंहदी, रंगोली, भजन व कविता आदि सांस्कृतिक प्रतियोगितायें भी आयोजित कीर् गईं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: