गुरुवार, 29 जनवरी 2009

कृषि विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

कृषि विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

ग्वालियर 27 जनवरी 09। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिवार ने ध्वजारोहण कर प्रदेश की कृषि की दशा सुधारने तथा इसे देश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनाने का संकल्प लिया। कुलपति डॉ. विजय सिंह तोमर ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को इस आशय का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

       इस अवसर पर एन सी सी. छात्रों के सलामी गारद के निरीक्षण के पश्चात अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के पांच माह के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भविष्य में कृषि, शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी कृषि विश्वविद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित करने का संकल्प कुलपति डा. तोमर ने दोहराया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के वनवासी बहुल क्षेत्रों में किसानों की गरीबी दूर करने के लिए विश्वविद्यालय की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शासन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार विश्वविद्यालय की भूमि के चयन की प्रक्रिया भी अपने अंतिम चरण में हैं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विश्विद्यालय परिसर में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: