गुरुवार, 29 जनवरी 2009

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अभिलेख तत्काल जमा करने के निर्देश

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अभिलेख तत्काल जमा करने के निर्देश

ग्वालियर 28 जनवरी 09। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2009 से संबंधित सभी अभिहित अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्देश दिये हैं कि जिन अधिकारियों ने पुनरीक्षण का रिकार्ड जमा नहीं किया है वे तत्काल संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आफीसर के कार्यालय में रिकार्ड जमा करें। अन्यथा उनके विरूध्द निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म प्र. द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2009 के दौरान 5 जनवरी से 20 जनवरी तक प्राप्त दावे आपत्तियों पर प्रारंभिक रिपोर्ट लगाई जाकर प्रत्येक अभिहित अधिकारी को सम्पूर्ण अभिलेख 22 जनवरी तक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आफीसर के कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के अनुसार अब तक अधिकांश अभिहित अधिकारियों के द्वारा फार्म एवं अभिलेख जमा नहीं किये गये हैं, जिसके कारण आगामी कार्रवाई नहीं हो सकी हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: