मंगलवार, 17 फ़रवरी 2009

लश्कर पूर्व क्षेत्रों में कैम्प लगाकर विगत सप्ताह में 61,152/- रू. वसूल किये गये

लश्कर पूर्व क्षेत्रों में कैम्प लगाकर विगत सप्ताह में 61,152/- रू. वसूल किये गये

ग्वालियर दिनांक 16.02.2009- सहायकयंत्री, लश्कर पूर्व के.सी. अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि वार्ड क्र. 59 में अन्ना महाराज निम्बालकर की गोठ से 13560/- बकाया जलकर राशि एवं वार्ड क्र. 38 में माधवनगर से 18592/- रू. बकाया जलकर के रूप में वसूल किये गये। इस प्रकार दोनों स्थानों से कुल 32152/- रू. वसूल किये गये।

       दिनांक 17.02.2009 को जलकर वसूली केम्प का आयोजन इस प्रकार तय किया गया है- (1) वार्ड क्र.38 में चेतकपुरी (2) वार्ड क्र. 59 में निम्बालकर की गोठ (3) वार्ड क्र.40 में ललितपुर कॉलोनी पर है।

       दिनांक 11 फरवरी से 15 फरवरी तक विनयनगर सेक्टर-3 शांती मैरिज हाउस एवं पत्रकार कॉलोनी के पास जलकर वसूली कैम्प लगाया गया जिसमें कुल 36 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किये गये एवं बकाया वसूली के रूप में 29000/- रू. वसूल किये गये।

उपरोक्त वसूली में सहायकयंत्री सहित उपयंत्री प्रमोद अष्टपुत्रे, व्ही.पी. त्रिपाठी, राजेन्द्र जैन, मदन पाण्डे, श्यामसुंदर मिश्रा, अतर सिंह एवं राधेश्याम उपस्थित रहे।

समस्त जलकर उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि जलकर समय पर जमा करें जिससे भविष्य में होने वाली परेशानी से निजात पायें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: