शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 26.02.2009- निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार मदाखलत दस्ते ने विक्की फैक्ट्री पर जगदीश सोढ़ी के गोदाम को सील कराया गया एवं उनको सख्त हिदायत दी गई कि जल्द से जल्द सम्पत्तिकर जमा करावें। सहायक इंजीनियर अरविन्द्र चतुर्वेदी एवं भवन अधिकारी के पत्र अनुसार आशा जैन/आर.बी. जैन, नई सड़क के द्वारा बिना अनुमति भवन निर्माण किया जा रहा था उसका लूज सरिया जप्त कर लाया गया।

       ए.जी. ऑफिस रोड, माधवनगर चौराहा, कटोराताल रोड, मांडरे की माता रोड, आमखो, कम्पू, बाड़ा, नजरबाग मार्केट, सराफा, पाटनकर चौराहा, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि स्थानों से मुख्य चौराहों के गुलम्बरों से झण्डी, बैनर आदि निकलवाये गये। नई सड़क, पाटनकर चौराहा, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: