शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

दण्डित बंदियों की मृत्यु के कारणों की जाँच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

दण्डित बंदियों की मृत्यु के कारणों की जाँच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

ग्वालियर 11 फरवरी 09। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं जांचकर्ता अधिकारी श्री ए के. त्रिपाठी द्वारा दो बंदियों की मृत्यु के कारणों की जांच की जायेगी। यह जांच 21 फरवरी 09 को प्रात: ग्यारह बजे जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में की जायेगी।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल ग्वालियर के मृतक विचाराधीन बंदी कल्लू पुत्र गोपाल उम्र 40 वर्ष जाति आदिवासी, निवासी कांकर थाना सतनवाड़ा जिला शिवपुरी की मृत्यु 28 दिसम्बर 08 को जे ए एच. ग्वालियर के कैदी वार्ड में उपचार के दौरान हो गई थी। इसी प्रकार केन्द्रीय जेल ग्वालियर के मृतक दण्डित बंदी रघुबर उर्फ रघुबीर पुत्र किशन लाल जाट उम्र 80 वर्ष निवासी तलावड़ा थाना आवदा जिला श्योपुर की मृत्यु 20 दिसम्बर 08 को एल आर. एस सी बी. संस्थान मेहरोली दिल्ली में उपचार के दौरान हो गई थी। दोनों बंदी मृतकों के मृत्यु के कारणों की जांच जांचकर्ता अधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा की जायेगी। उक्त मृत्यु की घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 21 फरवरी को प्रात: ग्यारह बजे जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में की गई कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार योग्य नहीं होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: