गुरुवार, 26 मार्च 2009

अपराधियों के पकड़वाने पर 15-15 हजार का इनाम

अपराधियों के पकड़वाने पर 15-15 हजार का इनाम

ग्वालियर,23 मार्च 09/ पुलिस महानिरीक्षक चम्बल क्षेत्र श्री अरविन्द कुमार ने चम्बल क्षेत्र के दो अपराधियों को बन्दी बनाने या बन्दी बनवाने या सही सूचना देने पर 15-15 हजार रूपये के पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

        प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र राम सनेही शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सिमराई थाना खेराराठोर जिला आगरा (उ.प्र.) पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 147,341,294,506,365,364,458,330,341,342,149 के तहत थाना गोरमी,(जिला भिण्ड) पावई और अम्बाह में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं । इसी प्रकार राजनारायण पुत्र राम सनेही शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सिमराई थाना खेराराठोर जिला आगरा उ.प्र.के खिलाफ थाना गोरमी (जिला भिण्ड) पावई,अम्बाह में भारतीय दण्ड विधान की धारा 302,201,147,341,294,506,147,148,149,336,364,365,342 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं । दोनों अपराधी फरार है । उन्हें बन्दी बनाने बन्दी बनाने में मदद करने वाले अथवा सही सूचना देने पर 15-15हजार रूपये पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा। इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: