मंगलवार, 24 मार्च 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिये पृथक-पृथक ए आर ओ. नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2009 सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिये पृथक-पृथक ए आर ओ. नियुक्त

ग्वालियर 24 मार्च 09। ग्वालियर संसदीय निवार्चन क्षेत्र से संबंधित सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचित कर दिये गये हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी उन सभी अधिकारियों को सौंपी गई है, जिनके पास विधान सभा निर्वाचन 2008 के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व था। ज्ञातव्य हो निर्वाचन आयोग द्वारा जिला कलेक्टर ग्वालियर को पूर्व मे ही ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के लिये अपर कलेक्टर विकास श्री विनोद शर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर के लिये अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, 16 ग्वालियर पूर्व के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर. के. जैन, 17 ग्वालियर दक्षिण के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, 18 भितरवार के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिवराज वर्मा व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल व्यास को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा के लिये अपर कलेक्टर शिवपुरी श्री ए के. बाजपेई व 24 पोहरी के लिये वहां के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एन के. बीरबार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: