मंगलवार, 24 मार्च 2009

राजनीतिक विज्ञापन हेतु आवेदन की समयसीमा आज सायं 5 बजे तक

राजनीतिक विज्ञापन हेतु आवेदन की समयसीमा आज सायं 5 बजे तक

ग्वालियर दिनांक 23.03.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2009 के अंतर्गत प्रथम चरण 2 अप्रेल 2009 तक के लिये विज्ञापन होर्डिंगों पर राजनैतिक प्रचार हेतु अभ्यार्थियों से आवेदन आंमत्रित किये हैं। उक्ताशय की जानकारी अभय राजनगांवकर उपायुक्त विज्ञापन द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई। आवेदन नगर निगम के कार्यालयीन समय में आज सायं 5 बजे तक लिये जावेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों द्वारा विज्ञापन होर्डिंगों के लिये दिये जाने वाले आवेदन का प्रारूप नगर निगम ग्वालियर विज्ञापन शाखा टाऊन हॉल महाराज बाड़ा से प्राप्त किया जा सकता है तथा एक होर्डिंग हेतु एक से अधिक आवेदन आने पर राजनैतिक दलों के अभ्यार्थियों के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉट्री डालकर आंमत्रण की कार्यवाही की जावेगी।

       उन्होंने बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा विज्ञापन परिक्षेत्रवार मानक दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं। विभिन्न परिक्षेत्रों की दरों की सूची निगम के टाऊन हॉल पर चस्पा की गई है, इन मानक दरों के आधार पर विज्ञापन एजेंसियां राजनैतिक दलों/अभ्यार्थियों से शुल्क प्राप्त कर सकेंगे। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि प्रथम चरण के राजनैतिक विज्ञापन हेतु विज्ञापन राजनीतिक दलों या उनके स्थानीय अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दिये जा सकेंगे और प्रथम चरण की अनुमति राजनैतिक दल के नाम से ही जारी की जा सकेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: