मंगलवार, 24 मार्च 2009

नव संवत्सर कार्यक्रम में निगमायुक्त ने अधिकारियों को आचार संहिता पालन के कड़ाई से निर्देश दिये

नव संवत्सर कार्यक्रम में निगमायुक्त ने अधिकारियों को आचार संहिता पालन के कड़ाई से निर्देश दिये

ग्वालियर दिनांक 22.03.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित नव सवंत्सर समारोह में आचार संहिता के कडाई से पालन के लिये निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज निगम के अधिकारियों की बैठक आयोजित की तथा निर्देश दिये कि निगम का यह पारम्परिक समारोह आगामी 26 से 28 मार्च 2009 तक प्रतिवर्षानुसार मनाया जावेगा, किन्तु लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बावत विशेष सावधानियां रखी जावेगी।

       निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि दिनांक 26 से 28 तक होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच पर कोई भी राजनीतिक व्यक्ति उपस्थित नही रहेगा न ही कोई अशासकीय संस्था का सदस्य मंच पर जायेगा। मंच का संचालन नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एवं उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान करेंगे। तीनों दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में मंच पर आचार संहिता के सुचारू पालन कराने के लिये निगमायुक्त द्वारा निगम के चार वरिष्ठ अधिकारियों को आचार संहिता अधिकारी का दायित्व सौंपा है। दिनांक 26 को मंच की व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल पर आचार संहिता के कडाई से पालन कराने के लिये सुरेन्द्र सिंह भदौरिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिनांक 27 को प्रात: 4.00 बजे से प्रांरभ होने वाले नव संवत्सर मुख्य समारोह में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये उपायुक्त अभय राजनगांवकर तथा 27 तारीख को सायंकाल महाराज बाड़े पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आचार संहिता हेतु उपायुक्त आर.के. श्रीवास्तव एवं 28 तारीख को सिटीप्लानर विष्णु खरे आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करावेंग।

       निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये उपायुक्त देवेन्द्र ंसिह चौहान मंच की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि मंच पर केवल निगम के अधिकारी एवं कलाकार ही चढ़ सकेंगे। दर्शकाें में कोई भी व्यक्ति बैठ सकता है किन्तु किसी भी व्यक्ति को मंच पर जाने की अनुमति नहीं होगी।

       अपर जिला मजिस्टे्रट ग्वालियर के आदेश पालन में उक्त कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। निगमायुक्त द्वारा इसके लियें निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से तीनों दिन के कार्यक्रमों उपस्थित होने का निर्देश दिया है। आचार संहिता को ध्यान रखते हुये पूर्व वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा ज्येष्ठ श्रेष्ठ नागरिक सम्मान इस वर्ष नहीं आयोजित होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मंच पर विभिन्न कलाकारों का माल्यार्पण आदि करने का कार्य निगम के विभागाधिकारी, उपायुक्त तथा सहायक आयुक्त करेंगे तथा कार्यक्रम में नगर निगम के अलावा कार्यक्रम स्थल पर किसी भी संस्था का कोई बैनर/पोस्टर नहीं लगाया जावेगा।

       विभिन्न प्रदेशाें से आने वाले कलाकारों की वाहन व्यवस्था में रेल्वे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं होटल इत्यादि में ठहराने के लिये चतुर सिंह यादव कार्यपालनयंत्री जनकार्य अपने विभाग के इंजीनियरों को डयूटी पर लगावेंगे। कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम को छोड़कर किसी भी संस्था का कोई प्रतिचिन्ह इत्यादि नहीं लगाया जायेगा। न ही किसी राजनैतिक पार्टी झण्डा/बैनर इत्यादि लगाया जावेगा।

महाराज बाड़े पर आयोजित होने वाले नव संवत्सर कार्यक्रम दिनांक 27 मार्च के लिये सुरेश शर्मा अपर आयुक्त नगर निगम सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।

       कार्यक्रम में पधारने वाले नागरिकों के पारम्परिक स्वागत के लिये निगम का अमला तैनात रहेगा तथा चारों सहायक आयुक्त नागरिकों की आगवानी करेंगे।    

कार्यक्रम जो आयोजित होंगे

       दिनांक 26 मार्च 2009 सायं 6 बजे मात्रशक्ति काव्य संध्या, सायं 7.15 शास्ति गायन की प्रस्तुति, कलाकार डॉ. ईश्वरचन्द्र करकरे-श्रीमती साधना गोरे, लोकेन्द्र सिंह - श्रीमती रागेश्री पुरन्दरे, अनंत महाजनी - कु. ऋतु मसूरकर, तबला - विकास विपट, हरमोनियम - प्रमोद संत, शास्त्रीय गायन विकास कसालकर, पूना रात्रि 8 बजे। दिनांक 27 मार्च 2009 को प्रात: 4.40 बजे संकीर्तन यात्रा, 5.00 दीप प्रज्जवलन, 5.02 ध्येय गीत, 5.07 प्रार्थना, 5.40 भरत नाटयम (पद्मजा समूह), 5.48 जुगलबंदी, 6.15 मंत्रोच्चार एवं भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य दान, 6.25 शुभकामना संदेश-आयुक्त न.नि., 6.30 संकल्प गीत- हम होंगे कामयाब, 6.35 निवेदन गीत,6.40 पसायदान,6.45 लोकवाद्य कचहरी,6.55 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, 7.55 वन्देमातरम् । दिनांक 27 मार्च 2009 को महाराज बाड़ा पर सायं 7.00 बजे दीप प्रज्जवलन,7.05 ध्येय गीत,7.10 भरतनाटयम रमा वैधनाथन, नई दिल्ली, 7.30 बजेज संबलपुरी लोकनृत्य (उड़ीसा), 8.15 अष्ट विनायक महिमा, 08.30 तपस्वनी नृत्य नाटिका, 09.00 पूर्वांचल लोक प्रस्तुति, 10.00 वन्देमातरम्। दिनांक 28 मार्च को जलबिहार में सायं 7.00 बजे दीप प्रज्जवलन, 7.05 ध्येय गीत, 7.10 शास्त्रीय गायन, 7.30 ध्रुपद गायन सईउद्दीन डागर,, 9.00 बजे वन्देमातरम् ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: