रविवार, 26 अप्रैल 2009

जिले के सभी मतदान केन्द्रों के लिए 194 रूट करीबन दो सौ वाहन पहुंचायेंगे मतदान दलों को

जिले के सभी मतदान केन्द्रों के लिए 194 रूट करीबन दो सौ वाहन पहुंचायेंगे मतदान दलों को

ग्वालियर 26 अप्रैल 09। लोक सभा निर्वाचन के दौरान जिले के सभी छ: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 1208 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने के लिए 214 रूट तय किये गये हैं। तीन सौ से अधिक वाहन इन रूटों पर सफर तय कर मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचायेंगे। इस काम के लिए अधिगृहीत किये गये वाहनों मे बस, मिनीबस, आर टी व्ही. जीप व अन्य सहायक वाहन शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुँचाने के लिये सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गईं हैं। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो समेत जोनल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा जिले के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया गया है।

       उल्लेखनीय है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के ग्वालियर जिले के सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों में 112 सहायक मतदान केन्द्रों समेत कुल 1208 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों को पाँच रिजर्व जोन सहित कुल 63 जोन में विभक्त किया गया है। ज्ञातव्य हो निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान दलों को महारानी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से 29 अप्रैल को रवाना किया जायेगा। जिले में मतदान 30 अप्रैल  को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा।

       अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन ने बताया कि मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 60 बसें, 114 मिनीबस, 30 आर टी व्ही. 10 जीपें व 20 सहायक वाहन मसलन ट्रेक्टर आदि उपयोग में लाये जायेंगे। करीबन 20 वाहन रिजर्व रूप में भी तैयार रखे जायेंगे। गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में 10 सहायक मतदान केन्द्रों समेत कुल 202 मतदान केन्द्रों को 13 जोन में विभक्त किया गया है। इस विधानसभा क्षेत्र में 49 रूट चिन्हित किये गये हैं। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर में 27 सहायक मतदान केन्द्रों समेत कुल 213 मतदान केन्द्रों के लिए 7 जोन 20 रूट, 16 ग्वालियर पूर्व में 39 सहायक मतदान केन्द्रों समेत कुल 206 मतदान केन्द्रों के लिए 7 जोन 22 रूट, 17 ग्वालियर  दक्षिण में 28 सहायक मतदान केन्द्रों समेत कुल 187 मतदान केन्द्रों के लिए 5 जोन 18 रूट, 18 भितरवार में चार सहायक मतदान केन्द्रों समेत 208 मतदान केन्द्रों के लिए 16 जोन 42 रूट एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) में चार सहायक मतदान केन्द्रों समेत कुल 192 मतदान केन्द्रों के लिए 10 जोन  43 रूट बनाये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: