मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

सभी राजनैतिक दलों से अपील, वे अपने-अपने बैनर/ पोस्टर एवं चुनाव प्रचार सामग्री स्वयं हटावें

सभी राजनैतिक दलों से अपील, वे अपने-अपने बैनर/ पोस्टर एवं चुनाव प्रचार सामग्री स्वयं हटावें

नगर निगम की अपील

ग्वालियर दिनांक 27.04.2009- प्रभारी आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा सभी राजनैतिक पार्टियों से अपील की है कि वे चुनाव प्रचार से संबंधित बैनर/पोस्टर एवं अन्य सामग्री दिनांक 28 अप्रेल 2009 को सायंकाल 5.00 बजे के बाद स्वयं हटवाने की व्यवस्था करावें इसके उपरांत उनके द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री नहीं हटायी जाती है तो नगर निगम ग्वालियर द्वारा समस्त चुनाव प्रचार सामग्री को हटाने की कार्यवाही की जावेगी, क्योंकि 28 अप्रेल 2009 को सायंकाल 5.00 बजे तक ही प्रचार-प्रसार की अवधि निर्धारित है। इसके उपरांत किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री कहीं पर भी लगायी जाना निषेध है।

       सम्पत्ति विरूपण के तहत आज नगर निगम के मदाखलत दस्ते द्वारा पुराने हाईकोर्ट, गस्त का ताजिया, नई सड़क, हनुमान चौराहा, लक्ष्मीगंज, ए.बी. रोड आदि क्षेत्रों से बिजली के पॉल एवं टेलीफोन पोलों पर लगे झण्डे, बैनर निकलवाने का कार्य किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र क्र. 2, 3, 4, 5 एवं 10 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के 200 मीटर दायरें से लगे सभी पोस्टर/बैनर निकलवाये गये। हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका आदि क्षेत्रों से 7 बैनर निकलवाने की कार्यवाही की गई। पाताली हनुमान, कांचमिल रोड, बिग बाजार, चिड़ियाघर, महिला पोलिटेक्निक कॉलेज एवं लक्ष्मणपुरा आदि क्षेत्रों से भी प्रचार सामग्री को हटाकर जप्त किया गया।

       आज की कार्यवाही में सहायक आयुक्त जगदीश शर्मा, जयकिशन गौड़, गुलाबराव काले, रामकिशोर गुप्ता के साथ मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, सुघर सिंह एवं मदाखलत दस्ते का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: