बुधवार, 29 अप्रैल 2009

जाट समाज नें अशोक सिंह को दिया समर्थन

जाट समाज नें अशोक सिंह को दिया समर्थन

ग्वालियर 28 अप्रैल । ग्वालियर के समूचे जाट समाज नें अंचल के सर्वागीण विकास एवं जाट समाज के हितो की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की है । जाट समाज नें कांग्रेस कसे समर्थन देने की घोषणा की है।

       पूर्व आईएएस अधिकारी डा0 धर्मवीर सिंह अलवेल सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह राणा, किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राणा, अनुराग ठाकुर, पूर्व डी एस पी मंगल सिंह जाट, इन्द्रसिंह जाट, विक्रम सिंह जाट, मोहित सिंह जाट आदि नें कहा कि जाट समाज के हितों की रक्षा सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी ही करते है । जाट नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछलें सवा पांच साल से भाजपा की सरकार है लेकिन भाजपा ने जाट समाज के हितो की रक्षा के लिये कोई प्रयास नही किए । उन्होने कहा कि जाट समाज के हितों की जितनी उपेक्षा भाजपा के शासनकाल में हुई, उतनी पहले कभी नही हुई । उन्होने कहा कि जाट समाज लंबे अर्से से नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण, समाज के कम्युनिटी हाल का निर्माण, जाट समाज के निर्दोष युवाओं पर लादें गए झूठे मुकदमें वापस लेने के लिए संघर्षरत है । इन सारी समस्याओं का हल कांग्रेस कर सकती है इसलिए जाट समाज ने निर्णय लिया है कि इस बार ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएंगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: