रविवार, 26 अप्रैल 2009

भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है : पटेल

भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है : पटेल

ग्वालियर 25 अप्रैल । कांग्रेस के वरिष्ठ पेता तथा पूर्वमंत्री राजकुमार पटेल ने कहा कि भाजपा, भय, प्रशासनिक शक्तियों का दुरूपयोग और हिंसा के दम पर लोकसभा चुनावों का मंसूबा पाले बैठी है जनता को इससे सावधान रहने की जरूरत है और एकता तथा भाईचारे के साथ विकास के लिए ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से मिलनसार तथा युवा प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाएं ।

                 श्री पटेल ने आज ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकुसी, कनाखेड़ी, बघेरा, सेवाखेड़ी, कमलाखेड़ी, वीलवारा, धनौरा, विनपराु, गोबरा, जरिया, धौराई, गाजीगढ़, देवला, आदि क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करतें हुए दर्जनभर सभाओं को संबोधित किया ।

        उन्होने  कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों की भलाई और गांवो के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किए । 75 हजार करोड़ रूपए के किसानों के ऋण माफ किए । ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना लागू की तथा गांवो के विद्युतीकरण के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण याेंजना लागू की लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिजली कटौती करके जीवन बेहाल कर दिया अब उसे सबक सिखाने का मौका है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: