शुक्रवार, 22 मई 2009

दो अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई

दो अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

ग्वालियर, 21 मई 09। जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.सूर्यवंशी की अनुशंसा पर अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा दो अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है । इन अपराधियों को ग्वालियर एवं सीमावर्ती जिले मुरैना, भिण्ड, दतिया व शिवपुरी जिले की सीमा से एक वर्ष के लिये बाहर रहने का आदेश दिया गया है ।

      अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय से जारी आदेश के अनुसार कल्लू उर्फ शिवचरण वाल्मीक पुत्र श्री भूपतिया निवासी गेंडे वाली सड़क जीवाजीगंज लश्कर एवं बब्बन पुत्र श्री फोंदान खाँ निवासी भटपुरा थाना उटीला जिला ग्वालियर के विरूद्व जिला बदर की कार्रवाई की गई है । आदतन अपराधी बब्बन पर थाना उटीला में विभिन्न धाराओं में 6 अपराध तथा कल्लू उर्फ शिवचरण बाल्मीक पर थाना जनक गंज में दस अपराध पंजीबद्व है । अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के साथ ही अभियोजन साक्षी थाना प्रभारी एवं अन्य साक्षियों के कथन लिपिबद्व किये गये। अनावेदकों के विरूद्व कारण बताओं नोटिस जारी किये गये तथा उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया । लेकिन अनावेदकों द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं होने से उन्हें एक वर्ष के लिये ग्वालियर एवं सीमावर्ती जिलों से जिलाबदर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: