शनिवार, 30 मई 2009

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर पगकाशित नहीं किया जा सका

ग्वालियर दिनांक 28.05.2009& नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने फूलबाग, पड़ाव, स्टेशन बजरिया, मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर, गांधी रोड, यूनिवर्सिटी रोड आदि क्षेत्रों से गोलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये।

       हजीरा चौराहा, ठेले वालों को हटवाया गया। किला रोड पर खड़े ठेले वालों को हटवाया गया एवं हॉकर्स जोन में भिजवाया गया। प्रेम नगर, सांई बाबा मंदिर रोड, विकास प्राधिकरण रोड, फूलबाग चौराहा आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       मदाखलत दल की आगामी कार्यवाही में आमखो, कम्पू, लक्कड़खाना, माधौगंज, बाड़ा, नई सड़क, छत्री मण्डी, राममंदिर, इन्दरगंज, फूलबाग आदि क्षेत्रों से 20 आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड खिड़क में बंद कराई गई। 

       आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: