रविवार, 24 मई 2009

जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू रखने के लिये विभिन्न लाईनों को रिपेयर किया व लीकेज सुधारे गये

जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू रखने के लिये विभिन्न लाईनों को रिपेयर किया व लीकेज सुधारे गये

ग्वालियर दिनांक 23.05.2009- सहायकयंत्री लोक स्वास्थ्य संधारण जलप्रदाय पूर्व उपखण्ड, ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि उपखण्ड लश्कर पूर्व के अंतर्गत विभिन्न वार्डों से संबंधित क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु विभिन्न कार्य किये गये।

       वार्ड क्र. 38 के अंतर्गत सिंध बिहार की दोनों बोरिंगों की मोटरपम्प ठीक कराया जाकर पेयजल प्रदाय किया गया। विजयनगर में 24 एस.वी. रिपेयर कराया, बसंत बिहार में लीकेज ठीक कराई गई और 2 ईंची नवीन एस.वी. लगाया गया। वार्ड 39 के अंतर्गत पारस बिहार में मोटरपम्प ठीक कराकर जलप्रदाय कराया, देवनगर, बजरंग नगर में टैंकरों से पेयजल प्रदाय किया गया।

       वार्ड क्र. 40  ॉ. अरोरा, डॉ. बैजल, अरविन्द्र शर्मा वाली मोटरपम्प ठीक कराया जाकर पेयजल प्रदाय किया गया, ललितपुर कॉलोनी आदि क्षेत्राें में टैंकरों से पेयजल प्रदाय किया गया। वार्ड क्र. 58 में कुदालकर की गोठ में लीकेज ठीक कराई गई व टैंकरों से पेयजल प्रदाय किया गया। वार्ड क्र. 59 में तेली की बजरिया में एस.वी रिपेयर किया गया, माणिक की गोठ, टापू मौहल्ला, महावीर कॉलोनी, धोबी चौक में टैंकर-टैक्टर से पेयजल प्रदाय कराया गया।

       वार्ड क्र. 60 के अंतर्गत पुरानी वकील कॉलोनी में पानी नहीं जाता था नई वकील कॉलोनी में लीकेज ठीक कराया जाकर पेयजल प्रदाय किया गया। सम्पूर्ण 60 वार्डों में जिन स्थानों में पानी लाईन के माध्यम से नहीं पहुंच पा रहा हैं उन स्थानों पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।

       के.सी. अग्रवाल सहायकयंत्री द्वारा बताया गया है कि शानौ-शौकत के पास एवं रेल्वे लाईट, रामदास घाटी लीकेज सुधारा गया। जिन्सी नाला न.1 बीजासेन माता मंदिर के पास टयूवबैल चालू किया गया। अरविन्द्र शर्मा ए.ई. लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्र.1 में सब्जी मण्डी, ढोली बुआ पुल पर 2 लीकेज, संजय टंकी पर 14 ईची बाल्ब ठीक कराया, टोपी बाजार में गंदा पानी की शिकायतें दूर करने हेतु नालियों के कनेक्शन काटे गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: