गुरुवार, 28 मई 2009

महापौर ने अवाड़पुरा टंकी का औचक निरीक्षण किया

महापौर ने अवाड़पुरा टंकी का औचक निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 27.05.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज सायं प्रोजेक्ट उदय के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान स्थल पर फाऊण्डेशन की कक्रीटिंग का कार्य होते पाया गया। महापौर महोदय द्वारा कंक्रीट कार्य में प्रयोग किये जाने वाले मटेरियल का स्थल पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए.डी.बी. इंजीनियर रामू शुक्ला द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त कार्य अत्याधुनिक तकनीकी से किया जा रहा है जिसमें अनुबंध के मुताबिक सभी श्रमिक हेलमेट लगाकर कार्य करते पाये गये।

श्री शुक्ला द्वारा महापौर महोदय को अवगत कराया गया कि यह टंकी शहर की सबसे बड़ी टंकी है जिसके निर्माण के उपरांत सिकंदर कम्पू, गुड़ी गुड़ा का नाका, पोस्ट ऑफिस पोस्टमैन कॉलोनी, 14 वी वटालियन, सिंधी कॉलोनी, आर्मी बजरिया इत्यादि क्षेत्रों में समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा चल रहे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाकर समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ए.डी.बी. के समान इंजीनियर अपने दल सहित उपस्थित पाये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: