शुक्रवार, 26 जून 2009

दीनदयाल नगर फेस 2 विधिवत हस्तांतरण हुआ नगर निगम में

दीनदयाल नगर फेस 2 विधिवत हस्तांतरण हुआ नगर निगम में

ग्वालियर दिनांक 25.06.2009- दीनदयाल नगर फेस 2 का आज विधिवत हस्तांतरण नगर निगम में हुआ। इस अवसर पर म0प्र0 गृह निर्माण मण्डल के उपायुक्त डब्ल्यू.डी. जोशी तथा कार्यपालनयंत्री एस.के. सुमन द्वारा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को  2 करोड़ 1 लाख 90 हजार रू. का एक चैक भेट किया गया।

महापौर श्री शेजवलकर द्वारा मौके पर उपस्थित आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा, सिटीप्लानर विष्णु खरे को योजनाबध्द तरीके से उक्त राशि का उपयोग कर दीनदयाल नगर में विकास कार्य प्रांरभ किये जाने के निर्देश दिये। उक्त राशि से दीनदयाल नगर में हाल ही में स्थानांतरित हुये नये सेक्टरों में सड़क निर्माण, सीवर लाईन, पेयजल तथा विद्युत व्यवस्था के कार्यों का संधारण किया जावेगा।

कॉलोनी हस्तांतरण के साथ म0प्र0 गृह निर्माण मण्डल द्वारा 1.5 करोड़ की लागत से बनाया गया स्वीमिंग पुल भी नगर निगम ग्वालियर को हस्तांतरित किया गया। नगर निगम तथ गृह निर्माण मण्डल के मध्य हुये करार के अनुसार आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड एवं सम्पत्ति पर म0प्र0 गृह निर्माण मण्डल निर्माण करता रहेगा तथा शेष सभी कॉलोनी, पार्क इत्यादि नगर निगम ग्वालियर की सम्पत्ति होगी। इस अवसर पर नगर निगम ग्वालियर की ओर से कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, सहायकयंत्री सुशील कटारे तथा गृह निर्माण मण्डल के सहायकयंत्री प्रेमकुमार ढोडी, पी.के. सांवले, रामनिवास गुर्जर उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: