रविवार, 28 जून 2009

लोक अदालत में 24 प्रकरणों का निराकरण

लोक अदालत में 24 प्रकरणों का निराकरण

ग्वालियर 27 जून 09 । जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के मिश्रा के मार्गदर्शन में 26 जून शुक्रवार को लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया । जिसमें कुल 24 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में 9 प्रकरण आपराधिक, क्लेम प्रकरण 9, सिविल प्रकरण 3, विद्युत अधिनियम के प्रकरण 3 शामिल हैं । मोटर दुर्घटना क्लेम के 9  प्रकरणों में 6 लाख 53 हजार रूपये की राशि अवार्ड के रूप में स्वीकृत की गई । विद्युत अधिनियम के प्रकरणों में पक्षकारों द्वारा 35 हजार 045 रूपये की राशि जमा की गई।

       लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण खंडक्रमांक एक के पीठासीन अधिकारी       श्री के पी सिंह तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, खंडपीठ क्रमांक दो के पीठासीन अधिकारी श्री आर के जैन व्यवहार न्यायाधीश     वर्ग एक / रजिस्ट्रार जिला न्यायालय एवं सदस्य श्रीमती गीता गुप्ता एडवोकेट तथा खंडपीठ क्रमांक 3 के पीठासीन अधिकारी कु. नीलम शर्मा जेएमएफसी एवं सस्य श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा किया गया ।

       इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान एवं अधिवक्तागण तथा काफी संख्या में पक्षकारगण उपस्थित थे

 

कोई टिप्पणी नहीं: