मंगलवार, 28 जुलाई 2009

रेडियो टेक्सी सेवा पर हुई परिचर्चा

रेडियो टेक्सी सेवा पर हुई परिचर्चा

ग्वालियर 27 जुलाई 09। देश के बड़े-बड़े महानगरों की तर्ज पर ग्वालियर में भी ''रेडियो टेक्सी सेवा'' शुरू करने के लिये तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज यहां आयोजित हुई परिचर्चा सह कार्यशाला में इस सेवा से जुड़े अनुभवी लोगों ने अपने-अपने प्रजेण्टेशन दिये। इस परिचर्चा में ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री ए. साँई मनोहर, नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा व ग्वालियर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस से जुड़े अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश सहित नगर विकास से संबंधित अन्य ऐजेन्सियों के अधिकारी, नगर के व्यवसायी, मीडिया प्रतिनिधि तथा टेक्सी निर्माण करने वाली विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

      परिचर्चा में बताया गया कि रेडियो टेक्सी सेवा किफायती होने के साथ साथ सुविधाजनक व सुरक्षित होती है। यह सेवा एक विशेष नेटवर्क के माध्यम से संचालित की जाती है। टेक्सी चलाने वाले ड्रायवर भी प्रशिक्षित होते हैं और टेक्सी चालन की जिम्मेदारी सौंपने के पूर्व उनकी स्क्रीनिंग भी की जाती है।  रेडियो टेक्सी सेवा टेलीफोन से कॉल कर प्राप्त की जा सकती है। यह सेवा जी पी एस. पध्दति का प्रयोग करते हुए उपयोग में लाई जाती है। इस पध्दति के उपयोग से किसी भी समय टेक्सी की भौगोलिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है और निकटतम उपलब्ध टेक्सी को चाहने वाले व्यक्ति तक पहुँचाया जाता है। परिचर्चा में बताया गया कि सर्व सुविधायुक्त व सुरक्षित होने से रेडियो टेक्सी सेवा पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। इसलिये ग्वालियर में यह सेवा शुरू होने से इस अंचल के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। परिचर्चा में टेक्सी निर्माण से जुड़ी विभिन्न कंपनियो के प्रतिनिधियों ने भी अपने -अपने प्रजेण्टेशन दिये। परिचर्चा का संचालन श्री भूपेन्द्र जैन ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: