शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

स्वतंत्रता दिवस पर हरियाली महोत्सव के तहत होगा सघन वृक्षारोपण

स्वतंत्रता दिवस पर हरियाली महोत्सव के तहत होगा सघन वृक्षारोपण

ग्वालियर 23 जुलाई 09। स्वतंत्रता दिवस पर सम्पूर्ण राज्य की भाँति ग्वालियर जिले में भी हरियाली महोत्सव के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। ज्ञात हो राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों में सुव्यवस्थित ढंग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं।

      जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस आयोजन में स्थानीय सांसद, विधायकगण व पंचायत राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर उन स्थानों पर वृक्षारोपण होगा, जहां पौधे सुरक्षित रह सकें और पानी की आसान उपलब्धता हो। शिक्षण संस्थाओं के भवन परिसर में भी अध्यापकों व विद्यार्थियों की सहभागिता से वृक्षारोपण कराने को कहा गया है। सड़कों के किनारे सुरक्षित स्थानों पर भी वृक्षारोपण कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। एन सी सी. एवं एन एस एस. के प्रतिभागियों समेत संपूर्ण समाज की भागीदारी से जन आन्दोलन के रूप में वृक्षारोपण कराने पर विशेष बल दिया गया है। हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत पूर्व वर्षों में हुए वृक्षारोपण के सुदृढ़ीकरण को विशेष प्राथमिकता देने के भी निर्देश प्राप्त हुए हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: