सोमवार, 24 अगस्त 2009

नगर निगम की जनसुनवाई में 34 शिकायतें प्राप्त, 15 का निराकरण तत्काल शेष 1 सप्ताह में पूरे करने के निर्देश

नगर निगम की जनसुनवाई में 34 शिकायतें प्राप्त, 15 का निराकरण तत्काल शेष 1 सप्ताह में पूरे करने के निर्देश

निगमायुक्त द्वारा आज शिन्दे की छावनी निवासियों की मॉग पर वार्ड 36 मातावाली गली तथा नौगजा रोड आदि क्षेत्रों में नाली सफाई एवं सीवर सफाई के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी ब्रजेश सिंह को दिये।

जनसुनवाई के दौरान भाजपा के पदाधिकारी राकेश जादौन की मॉग पर बहोडापुर से शिन्दे की छावनी तक सडक पर रोड के होने से सडक निर्माण तथा झॉसी रोड थाने के सामने से नहर वाली माता, चेतक पुरी के बाहर तथा माधव नगर ऐ.जी. ऑफीस के सामने बरसात के कारण बने गढडों को मुरम डालकर भरने के निर्देश अधीक्षण यंत्री जनकार्य चतुर सिंह यादव को दिये गये।

श्री राकेश जादौन की ही शिकायत पर हरीशंकरपुरम बी ब्लॉक तथा चेतकपुरी जे ब्लॉक की बंद पडी सोडियम लाईट चालू कराने के निर्देश सहायक यंत्री विद्युत श्री राठौर को दिये गये।

एक अन्य रोचक शिकायत लेकर समाधिया कॉलोनी बी ब्लॉक के नागरिक निगमायुक्त की जनसुनवाई में उपस्थित हुये जिसमें कॉलोनी में कार्यरत राधे नामक सफाई कर्मचारी द्वारा शराब पीकर कॉलोनीवासियों को परेशान करने की शिकायत की गई । निगमायुक्त द्वारा सफाईकर्मी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: