सोमवार, 24 अगस्त 2009

होर्डिंग के चैनल जप्त किये गये, हेम सिंह की परेड निगम कॉलोनी में कल अतिक्रमण हटेगा

होर्डिंग के चैनल जप्त किये गये, हेम सिंह की परेड निगम कॉलोनी में कल अतिक्रमण हटेगा
ग्वालियर दिनांक 17.08.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा टी.सी क्र. 7/8 2007 दौलतगंज मंसापूर्ण माता मंदिर के पास चाय के अवैध ठेले जप्त कर लाया गया, एवं षिव मंदिर हक्सर कॉलोनी 7 न. चौराहे के पास गाडी नं. वी.एस.के 5383 जोंगा जीप पुरानी हालत में खडी थी जिसे उपायुक्त राजस्व के षिकायती पत्र के अनुसार टे्रफिक पुलिस के ए.एस.आई श्री वी.एन चतुर्वेदी की निषानदेही में क्रेन द्वारा जप्त कर थाना गोला का मंदिर में खडी करवाई गई।
अचलेश्वर रोड, जयेन्द्रगंज छप्पर वाला पुल, षिन्दे की छावनी, फूलबाग, आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं सामान जप्त कर लाया गया
उपायुक्त होर्डिग के निर्देषानुसार होर्डिग के चैनल मदाखलत में जप्त कर लाये गये एवं पार्शद श्रीमती नामदेव जी की षिकायत पर ग्वालियर गंज से एक सॉड एवं 3 सॉड मुरार क्षेत्र से पकडकर लाल टिपारा गऊषाला भिजवाए गये एवं 3 गाय कटारे फार्म से लाकर खिडक झांसी रोड में दाखिल कराई गयी।
सुभाश गुप्ता जी, एवं निशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के एक कर्मचारी के साथ मदाखलत में जप्त खराब नमकीन को नीम चंदोवा स्थान पर विनिश्ट करवाया गया।
हरिषंकर पुरम तिकोनिया पार्क के पास सब्जी वालो के अवैध तीन चबूतरे की तुडाई करावाई गई एवं एजी ऑफिस हरिषंकर पुरम रोड पर खडे ठेले वालो को हटवाये गये।
हेम सिंह की परेड पर निगम कॉलोनी में कल दिनांक 18.08.09 को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी। राजस्व अधिकारी द्वारा चेतावनी दी है कि अतिक्रमण कर्ता स्वयं अपना अतिक्रमण हटालें अन्यथा निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक राधेष्याम षर्मा, सुघर सिंह, दरोगा ष्याम षर्मा समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित है।

कोई टिप्पणी नहीं: