शनिवार, 29 अगस्त 2009

जगनापुरा में पेयजल व्यवस्था हेतु टंकी का भूमि पूजन

जगनापुरा में पेयजल व्यवस्था हेतु टंकी का भूमि पूजन
ग्वालियर दिनांक 27.08.2009- क्षेत्रीय नागरिक विकास कार्यो में सहयोगी होगे। तभी कोई भी संस्था आगे बढ सकती है। क्षेत्रीय नागरिको को उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में सतत निगरानी रखनी होगी। तभी कार्य ठीक होगा। यह उदगार जगनापुरा में टंकी के भूमि पूजन के अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने व्यक्त किये। उन्होने कहा की नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रोजेक्ट उथान के अंतर्गत जगनापुरा में पेयजल की व्यवथा को सृदण करने हेतु इस टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इस टंकी की क्षमता 1 लाख 80 हजार लीटर की होगी इस के बनजाने से सम्पूर्ण क्षेत्र का पेयजल संकट हमेशा के लिये खत्म हो जायेगा। इसके अतिरिक्त पाईप लाईन डालकर बुस्टर पम्प भी स्थापित किये जावेगे।
इसी बस्ती मे विघुत व्यवथा को देखते हुयें 32 विघुंत पोल स्थापित किये जा रहे है एवं कामिटी रिनूवेशन कार्य एवं बाउण्ड्री वॉल का निर्माण्ा का भी कार्य कराया जा रहा हैं। जगनापुरा में प्रोजेक्ट उथान के तहत सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है इसके बाद सडक निर्माण का कार्य भी कराया जावेगा इस सभी कार्य के लिये 1 करोड 60 लाख के विकास कार्य जगनापुरा वासियों के लिये किये जा रहे है। जो प्रगति पर है उपरोक्त सभी कार्य 4 माह के अंतर्गत पूर्ण कर लिये जावेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: