शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

चार जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न

चार जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 26.08.2009& निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में नगर निगम द्वारा 26 अगस्त को क्षेत्र क्र. 10, 6, 20, 18 पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किये गये इन शिविरों में अनेक लोंगों ने अपनी शिकायतों का निराकरण कराया। क्षेत्र क्र. 10 पर आयोजित शिविर में दो आवेदन प्राप्त हुये एक आवेदन महलगॉव में अतिक्रमण से संबंधित एवं एक आवेदन जल समस्या से संबंधित प्राप्त हुआ । अतिक्रमण से संबंधित आवेदन को भवन अधिकारी की ओर निराकरण हेतु भेजा गया तथा जल प्रदाय से संबंधित आवेदन सहायक यंत्री जल प्रदाय को एक सप्ताह मेंं निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया इसके अतिरिक्त दूरभाष पर तीन शिकायतें सीवर समस्या की प्राप्त हुई ये शिकायतें श्रीकृष्ण धर्मशाला, गॉधी नगर कॉलोनी, लक्ष्मी बाई कॉलोनी से संबंधित थी इन समस्याओं का निराकरण सीवर मशीन से तत्काल कराया गया ।

       क्षेत्र क्र. 20 स्काउट गोरखी के सामने शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में भी दो आवेदन प्राप्त हुये । इसमेंं एक आवेदन निराश्रित पेंशन एवं एक शिकायत सीवर लाईन चौक होने से संबंधित थी दोंनो समस्याओं का निराकरण तत्काल कराय गया।

       क्षेत्र क्र. 6 पर आयोजित शिविर में दो शिकायतें एवं छ: मॉग पत्र प्राप्त हुये । दो शिकायतों का निराकरण तत्काल कराया गया तथा 6 मॉग पत्र संबंधित विभाग की ओर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भेजे गये।

आज आयोजित शिविराेंं में पार्षद लक्ष्मीनारायण कुशवाह पार्षद अविनाश दुबे तथा सहायक उपायुक्त श्याम बाबू खरे, जगदीश कुमार शर्मा के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी भूषण पाठक, सहायक संपत्तिकर अधिकारी दिनेश शर्मा क्षेत्राधिकारी कालीचरन शर्मा, सहायक यंत्री पी.एच.ई. के.सी. अग्रवाल, सहायक यंत्री संदीप दुबे, उपयंत्री एम.एस. खरे, उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी विजय श्रीवास्तव तथा नगर निगम व जल प्रदाय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: