शनिवार, 29 अगस्त 2009

गरीबी रेखा की समस्या निवारण हेतु जलविहार में शिविर सम्पन्न

गरीबी रेखा की समस्या निवारण हेतु जलविहार में शिविर सम्पन्न
ग्वालियर दिनांक 27.08.2009- कलेक्टर जिला ग्वालियर के आदेश के परपालन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रत्येक गुरूवार को गरीबी रेखा की सुनवाई का शिविर आयोजित किये जावेगे। इसी क्रम में आज गरीबी रेखा सुनवाई शिविर का आयोजन जलविहार पर किया गया। इस शिविर में 1389 आवेदन पत्र प्राप्त हुये इनमे से 1261 गरीबी रेखा की सूची मे ंनाम जोड जाने से संबंधित तथा 128 आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन से संबंधित थे।
जलविहार स्थित पार्क में चारो उपनगरीय कार्यालयों को अलग अलग बैठने की व्यवथा की गई इन उपनगरीय कार्यालयों मे आने वाले वार्डो के हितग्राहियों द्वारा अपने अपने आवेदन संबंधित आधिकारी एवं कर्मचारियों को उपलब्ध कराये गये । आज का शिविर प्रात: 11:30 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 4 बजे तक चला जिसमें महानगर के लगभग 2 हजार व्यक्तियों द्वारा अपनी उपस्थिति कराई।
प्राप्त आवेदनो को सहायक आयुक्तो द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकरियों को उपलब्ध कराये गये और निर्देश दिये गये कि वे कर संग्रहक एवं दारोगा, सहायक दरोगा से आवेदनों की जांच करावे आवेदन पर स्पष्ट रूप से पात्र /अपात्र संबंधित स्पष्टी अंकित की जावे। राजस्व निरीक्षक/एपीटीओ के माध्यम से उक्त आवेदन पर सहायक आयुक्त उपनगरीय कार्यालयों को सोमवार को आवश्यक रूप से वापस करेगे।
सहायक आयुक्त को प्राप्त आवेदन पर अपनी टीप अंकित करेगे। तथा आगामी शिविर में कलेक्टर ग्वालियर नियुक्त डिप्टी कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। संबंधित डिप्टी कलेक्टर प्रकरण में आदेश पारित करेंगे।
बी.पी.एल. सूची में आवेदक का नाम सम्मिलित होने पर बी.पी.एल. कार्ड क्षेत्राधिकारी द्वारा बनाये जाएँगे। इन कार्डो पर सहायक आयुक्त के हस्ताक्षर आवश्यक रूप से कराये जाएँगे। हस्ताक्षरित बी.पी.एल. कार्ड क्षेत्राधिकारियों द्वारा क्षेत्र की संधारित पंजी में दर्जं किये जावेंगे तथा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को उपलब्ध करायें जाएँगे। पात्र एवं अपात्र की सूची अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पारित होने के बाद सूचना पटल पर भी चस्पा कराई जावेगी।
आज के शिविर में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं पार्षद भगवानदास प्रजापति, महेश गौतम, शाहराबानो, जगदीश पटेल के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से श्री के.एस. सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर एवं उनके सहायक श्री रमेश श्रीवास, उपस्थित रहें तथा नगर निगम, ग्वालियर के अपर आयुक्त श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया संपूर्ण समय तक शिविर में उपस्थित रहें, उनकी देखरेख में उपायुक्त श्री देवेन्द्र सिंह चौहान एवं श्री अभय राजनगांवकर तथा चारों सहायक आयुक्त श्री गुलाबराव काले, श्री जयकृष्ण गौड़, श्री श्याम खरे एवं श्री जगदीश शर्मा के साथ-साथ 20 क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्राधिकारी अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रहें।
सूचना क्रमांक 598/डॉ प्रदीप/मुकेश

बी.पी.एल. हितग्राहियों की पात्रता जाँच हेतु पटवारियों एवं कर संग्रहकों को दी हिदायत
कलेक्टर जिला-ग्वालियर के निर्देश पालन में शहरी क्षेत्र की गरीबी रेखा की सूची में पात्र एवं अपात्र लोगों की जाँच किये जाने के लिये 20 जून 2009 को पटवारियों को बी.पी.एल. सूची एवं सर्वे फोर्म उपलब्ध कराये गये थे, इस संबंध में कोई प्रगति प्रतिवेदन न आने के कारण एस.डी.एम. श्री आदित्य सिंह तोमर द्वारा टॉउन हॉल में राजस्व पटवारियों एवं नगर निगम के कर संग्रहकों को शख्त हिदायत दी कि 07 दिवस में जाँच पूर्ण कर जनकल्याण विभाग को पात्र एवं अपात्र लोगों की सूची उपलब्ध कराएँ, अन्यथा प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही के लिये बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में उपायुक्त अभय राजनगांवकर, पी.ओ. डूडा श्री एन.ए. खाँन, ए.पी.ओ. डूडा श्री ए.एस. डण्डोतिया, तहसीलदार ग्वालियर श्री राघवेन्द्र पाण्डे एवं जनकल्याण अधिकारी श्री बद्रीनारायण शुक्ला उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: