बुधवार, 23 सितंबर 2009

स्टेट बैंक से 20 आवारा मवेशी पकडी गई तथा कई जगह से बैनर निकले गये

स्टेट बैंक से 20 आवारा मवेशी पकडी गई तथा कई जगह से बैनर निकले गये 

ग्वालियर दिनांक 22.09.2009& मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पी.एच.ई. के इंजीनियर श्री चौबे की निशानदेही में पी.एच.ई. पम्पों से अवैध कनेक्शन रणधीर कॉलोनी, गायत्री बिहार कॉलोनी से पम्पों से अवैध नल कनेक्शन कटवाये गये।

       सिटीसेन्टर गांधी रोड, ठाटीपुर रोड, कुम्हरपुरा चौराहा, बारादरी चौराहा तक गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये तथा रोड़ पर खडे ठेलेवालों को हाउसिंग बोर्ड में भेजा गया तथा उक्त रूटों से अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये।

       ए.जी.ऑफिस रोड़, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, कटोराताल रोड़, मांडरे की माता चौराहा, कम्पू, रोड से ठेलेवालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। गुलम्बरों से कपडे के बैनर निकलवाये गये तथा अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये, तथा स्टेट बैंक से 20 आवारा मवेशी पकडी गई।

       कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन सहायक निरीक्षण राघेश्याम सुघर सिंह श्याम शर्मा आजाद खां दलबल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: