शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक आज

नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक आज

ग्वालियर 24 सितम्बर 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की अध्यक्षता में 25 सितम्बर को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। यह बैठक 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे राज्य स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान में होगी।

      ग्वालियर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में नगरीय अधोसंरचना का विकास, आवासीय एवं आश्रय योजनाओं का विकास, सार्वजनिक सुविधाओं एवं नगरीय केन्द्रो/ उपकेन्द्रों का विकास तथा आमोद प्रमोद क्षेत्रों के विकास पर विचार किया जायेगा। इसी प्रकार बैठक में नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ग्वालियर के कार्यों की समीक्षा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा, प्रोजेक्ट उदय (एडीबी. योजना) के कार्य, म प्र. गृह निर्माण मण्डल द्वारा कराये जा रहे कार्य, म प्र. विद्युत मण्डल द्वारा शहर में विद्युत प्रदाय के लिये अधोसंरचना विकसित करने के कार्य एवं वृक्षारोपण के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। साथ ही मास्टर प्लान के संबंध में प्रारंभिक चर्चा तथा विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गये विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: