गुरुवार, 24 सितंबर 2009

इस बार भी मेला परिसर में लगेंगी आतिशबाजी दुकानें लायसेंस के लिये आवेदन आमंत्रित

इस बार भी मेला परिसर में लगेंगी आतिशबाजी दुकानें लायसेंस के लिये आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 23 सितम्बर 09। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्वालियर मेला परिसर स्थित मैदान में फुटकर आतिशबाजी दुकानों के पृथक-पृथक सेक्टर लगेंगे। मेला मैदान में आतिशबाजी की दुकान लगाने के लिये अस्थाई लायसेंस प्राप्त करने हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी के कार्यालय में 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र जमा किये जा सकते हैं।

      अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन ने बताया कि अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस प्राप्त करने के लिये आवेदक को निर्धारित सी फार्म, विगत वर्ष जारी मूल लायसेंस, दो फोटोग्राफ तथा निवास स्थान के संबंध में राशन कार्ड, बिजली या टेलीफोन बिल की छाया प्रति एवं निर्धारित शुल्क का चालान आवेदन पत्र के साथ जमा करने होंगे। ऐसे आवेदनकर्ता जिन्होंने पूर्व वर्ष में आतिशबाजी के लिये तहसील से ऋण लिया था, उन्हें विधिवत ऋण अदायगी के संबंध में तहसीलदार का नो डयूज प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में एडीएम. कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: