मंगलवार, 27 अक्तूबर 2009

18 विकास विस्तार अधिकारियों को नोटिस

18 विकास विस्तार अधिकारियों को नोटिस

ग्वालियर 26 अक्टूबर 09। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने बाले 18 विकास विस्तार अधिकारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा द्वारा दिये गये हैं।

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एस जी एस वाय.योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरूध्द जिस बैंक शाखाओं की प्रगति निरंक रही, उस क्षेत्र प्रभार के सहायक विकास विस्तार अधिकारियों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए जिले के 18 सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को 3 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिये पत्र जारी किया। योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक में आर आर बी. की शाखा मयूरमार्केट, गिरवाई, भितरवार केरूआ, मोहना, शंकरपुर करियावटी भारतीय स्टेट बैंक शाखा कुलैथ, भितरवार स्टेट बैंक ऑफ इंदौर शाखा आंतरी, भितरवार पंजाब एण्ड सिंध बैंक शाखा डबरा तथा ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स डबरा द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूध्द ऋण प्रकरणों का निष्पादन नहीं होना पाया गया, साथ ही 60 प्रतिशत से कम उपलब्धि प्राप्त करने वाली अन्य बैंक शाखाओं से संबंधित क्षेत्र प्रभारी सहायक विकास विस्तार अधिकारी ललित चौधरी, एच एस. किरार, संतोष भार्गव, पराग रस्तोगी, एन एस. कुशवाह,विनोद पथरोलिया, राधेश्याम डबरिया, काबिल सिंह, राधेश्याम शर्मा, प्रमोद कुमार समाधिया, चन्द्रभान सिंह तोमर, आर के. श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह सिसौदिया, महेश गुप्ता,कुबेर सिंह यादव, पी एन. गोरखवार, महेश दुबे, लालाराम वर्मा सहित कुल 18 सहायक विकास विस्तार अधिकारियों की लक्ष्य पूर्ति के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिये पत्र जारी किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: