मंगलवार, 27 अक्तूबर 2009

नगर निगम ने कराये सफाई कार्य

नगर निगम ने कराये सफाई कार्य

ग्‍वालियर 24-10-09,  रोड, आस पास की गलियॉ, इन्द्रा कॉलोनी, चन्द्रनगर झाडू व कचरा उठवाया गया एवं सीवर सफाई का कार्य मेवाती मोहल्ला तथा इन्द्रानगर में कराया गया इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 10 के क्षेत्रान्तर्गत कोटेश्वर मंदिर से नौमहला, घासमंडी, छोटा बाजार, गोलन्दाज मोहल्ला, बाबा कपूर, सार्वजनिक धर्मशाला, पाठशाला के पीछे, जगनापुरा, लक्ष्मीराय जहॉगीर कटरा, मछली मण्डी, खारा कुॅआ, सागरताल चौराहा, काशीनरेश की गली, चौक बाजार, फोर्ट रोड एवं सीवर की सफाई कालीमाता मंदिर के चेम्बर, औतारवाली गली, प्रजापति, जहॉगीर कटरा, चौबे की धर्मशाला के पास, मग्लेश्वर रोड हथियापौर आदि।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्रत्र. 3 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 7, 8, 9 एवं 12 के क्षेत्रान्तर्गत पी.एच.ई. कॉलोनी, गदाईपुरा, रंगयाना मोहल्ला, हजीरा मेंन रोड आदि क्षेत्रों में झाडू नालियों की सफाई का कार्य कराया गया। इसी क्रम को दोहराते हुये क्षेत्रीय कार्यालय 4 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो 11, 13 एवं 15 के क्षेत्रों गोसपुरा न. 1, हरिजन बस्ती, महावीर चौक, बजरिया, होरीपुरा, लोहामण्डी रोड, बघेल मोहल्ला, तानसेन नगर, मानमन्दिर टॉकीज के पीछे मोहल्लों में दलेल लगाकर नाली व झाडू की सफाई का कार्य कराया गया तथा विभाग द्वारा अतिरिक्त श्रमिक लगाकर सीवर चेम्बरों की सील्ट निकलवाकर सफाई कराई गई।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 14, 16, 17 एवं 18 के क्षेत्रान्तर्गत तिकोनिया पार्क, पाताली हनुमान से बडे कॉचमिल गेट तक सफाई अभियान चलाया गया । क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 19, 20 एवं 21 के क्षेत्रान्तर्गत हरनामपुरा, आनन्द नगर बजरिया, नितिन नगर, शिव नगर, भीम नगर, कुम्हारपुरा, इन्द्रा नगर, शिवाजी नगर, चौहान प्याऊ आदि में सफाई कार्य कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 22, 23 एवं 24 के क्षेत्रों नेहरू कॉलोनी, वनखण्डेश्वर नगर, मयूर नगर आदि में भी सभी सार्वजनिक शौंचालयों एवं मूत्राशलयों की धुलाई कराकर कीटनाशक दवाओं का छिडकाओ कराया गया तथा सीवर सफाई का कार्य प्रगति विहार तथा विवेक नगर में कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 में के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 27, 28 एवं 29 के आने वाले क्षेत्रों घासमण्डी, पुरानी कचहरी, सिंहपुर रोड, मथुरावाला बंगला, चिकसंतर, गेरूवाला बंगला, हुरावली रोड, बारादरी में झाडू लगवाई गई और साफ सफाई की गई इसमें त्यागी नगर, नदी संतर, सत्यनारायण मोहल्ला, त्यागी
नगर, कुशवाह मोहल्ला आदि में दलेल लगाकर साफ सफाई का कार्य कराया गया तथा कीटनाशक दवाओं का उपयोग भी किया गया तथा सीवर सफाई का कार्य चिक संतर, गंगामाई, शिवहरे कॉलोनी, मीरा नगर, गिरीश जैन वाली गली, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्र. 30 एवं 31 में दुर्गापुर कॉलोनी, साकेत नगर कॉलोनी, गॉधी नगर, द्वारिकापुरी कॉलोनी, साईबाबा मंदिर में तथा दुर्गापुरी कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, द्वारिकापुरी कॉलोनी, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, हिन्द कॉलोनी में सीवर की साफ सफाई अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 11 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 38, 39, 40 के क्षेत्र फुलबाग मैदान, सिन्ध विहार कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, नाका चन्द्रवदनी तथा सीवर सफाई का कार्य हैलीपेड कॉलोनी, झॉसी रोड, शशि कॉलोनी में कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अन्तर्गत वार्ड क्र. 37, 41, 59 के क्षेत्र खूबी की बजरिया, बिहारी मिश्रा मार्ग, हाईकोर्ट आबामहाराज की गली, कम्पू मार्ग आदि में सफाई अभियान चलाया गया तथा सीवर सफाई का कार्य अचलेश्वर मार्ग, मैनावाली गली में किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 के अन्तर्गत वार्ड 2, 3, 32, 36 के क्षेत्र कुशवाह मोहल्ला, पंचशील नगर, विनय नगर सेक्टर न. 4, हनुमान घाटी, रामदास घाटी, कमल सिंह का बाग में झाडू साफ सफाई तथा सीवर सफाई का कार्य संतकृपाल आश्रम की पुलिया,
भारत टॉकीज, पागलखाना तिराहा में कराया गया । क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के वार्ड 33, 34, 35 के क्षेत्रान्तर्गत कुशवाह मोहल्ला, कुम्हारों का मोहल्ला, बावन पायगा, उदाजी की पायगा, संजय नगर, निम्बाजी की खो में साफ सफाई का कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य शान्ती नगर, उदाजी की पायगा में कराया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड में 46, 48 एवं 49 के अन्तर्गत आने वालें क्षेत्रों में लालकुॅवर का पुरा, भूमिया पुरा, ए.बी. रोड से शंकर कॉलोनी तिराहे तक, समाधिया कॉलोनी, पत्तल वाली गली, नेहरू पेट्रोल पम्प से कम्बल केन्द्र, ए.बी. रोड आदि में साफ सफाई का कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य गुप्तेश्वर तराई एवं गलियॉ आदि में कराया गया।
इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 17 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्र. 47, 50 एवं 51 के क्षेत्रों में गॉधी मार्केट, नहर पटटर, टकसाल रोड, जनकगंज रोड, दत्त मंदिर एवं खासगी रोड आदि क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य कराया गया। इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 18 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 52, 55 एवं 58 के अन्तर्गत सब्जी मण्डी रोड, हेम सिंह की परेड व आपागंज आदि में साफ सफाई का कार्य तथा सीवर सफाई का कार्य सात भाई की गोठ, लक्कडखाना, जाटवपुरा, जगनभैया की गली, बापूदण्डी की गोठ में कराया गया । इसी प्रकार क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 19 के वार्ड 53, 54, 56 एवं 60 के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में अब्बासअली की बगिया, शेरखॉ का चौक, आपागंज, न्यू जनकपुरी मैदान, बजरंगगढ, गढढे वाला मोहल्ला, लक्क्डखाना पुल, तिलक नगर, आमखो पानी की टंकी, हाजी हसन की गली तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20 के अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्र. 42 एवं 57 में हनुमान नगर, फालका बाजार, थोराठ की गोठ, चिटनिस की गोठ, रॉक्सी रोड, बालाबाई का बाजार, जगनभैया की गली आदि स्थानों पर भी सार्वजनिक शौंचालयों एवं मूत्रालयों की
धुलाई करवाकर उनमें कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव किया गया तथा जहॉ- जहॉ बैकलॉग कचरा पडा था उस कचरे को उठवाने का कार्य भी किया गया।
इस प्रकार के कार्य के साथ ही फोंगिग का कार्य आमखो बस स्टेण्ड, मजिस्ट्रेट श्रीमती बी.डी. राठी, सिन्धी कॉलोनी, हेम सिंह की परेड, अबाडपुरा, कुशवाह मोहल्ला, नादरिया की माता, गुडा गुडी का नाका, केन्सर पहाडिया के नीचे, चना कोठार, आपागंज, श्रीकृष्ण कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, पुलिस लाईन, हुजरात कोतवाली के सामने, सहकारी बाजार, बाला बाई का बाजार, कम्पू थाना परिसर, कम्युनिटी हॉल आदि जगह में फोगिंग का कार्य मशीन द्वारा कीटनाशक दवा व स्प्रे व धुॅआ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: