शुक्रवार, 27 नवंबर 2009

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : सामग्री वितरण एवं मतगणना के लिये स्थान निर्धारित

नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : सामग्री वितरण एवं मतगणना के लिये स्थान निर्धारित

ग्वालियर 26 नवम्बर 09। म प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये मतदान दलों को सामग्री का वितरण एवं मतों की गणना कराने के लिये स्थलों एवं तिथियों का निर्धारण किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका निगम ग्वालियर एवं नगर पालिका परिषद डबरा में मतदान ग्याहर दिसम्बर को तथा नगर पंचायत बिलौआ, आंतरी, पिछोर एवं भितरवार में मतदान 14 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतदान उपरांत शील्ड मतपेटियां एवं गोपनीय अभिलेख मतदान दलों द्वारा मतगणना स्थल पर जमा किये जायेंगे।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम ग्वालियर की सामग्री का वितरण शा. महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय ग्वालियर से एवं नगर पालिका डबरा की सामग्री का वितरण तहसील कार्यालय डबरा से 10 दिसम्बर को प्रात: सात बजे से किया जायेगा। इसी प्रकार नगर पंचायत बिलौआ की नगर पंचायत बिलौआ, आंतरी की नगर पंचायत आंतरी, भितरवार की नगर पंचायत भितरवार तथा पिछोर की सामग्री का वितरण नगर पंचायत पिछोर से 13 दिसम्बर को प्रात: सात बजे से किया जायेगा।

      इसी प्रकार नगर निगम ग्वालियर की मतगणना एम एल बी. कॉलेज ग्वालियर एवं नगर पालिका परिषद डबरा की मतगणना कम्यूनिटी हॉल ग्वालियर रोड डबरा में 15 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से की जायेगी। नगर पंचायत बिलौआ की मतगणना शा. जवाहर उ मा वि. बिलौआ में, आंतरी की बापू उ मा वि. आंतरी में, भितरवार की शा. उत्कृष्ट उ मा वि. का पीछे वाला बड़ा हॉल भितरवार में तथा नगर पंचायत पिछोर की मतगणना शा. बालक उ मा वि. पिछोर में 17 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: