शुक्रवार, 27 नवंबर 2009

विभिन्न स्थानों से कपड़े के बैनर हटाये गये

विभिन्न स्थानों से कपड़े के बैनर हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 26.11.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि

दीनदयाल नगर के सी.ए.14, 15 के मकान मालिकों द्वारा तार फेसिंग एवं खण्डे रखकर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें सख्त हिदायत दी कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा कार्यवाही की जावेगी।

       गोला का मंदिर, स्टेशन बजरिया, पड़ाव, फूलबाग, सिटीसेन्टर आदि स्थानों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये एवं अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया एवं ठेले वालों का सामान जप्त कर लाया गया। अचलेश्वर मंदिर रोड, कटोराताल, माडरे की माता, आमखो, कम्पू, बाड़ा, सराफा, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, नौगजा रोड, शिन्दे की छावनी, जिंसी नाला न.12, नई सड़क, हनुमान चौराहा, जनकगंज एवं हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: