शनिवार, 5 दिसंबर 2009

विभिन्न क्षेत्रों से झण्डी एवं बैनर हटाये गये

विभिन्न क्षेत्रों से झण्डी एवं बैनर हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 04.12.2009- नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत दस्ते द्वारा आज निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा एवं कलेक्टर ग्वालियर के निर्देश पर तानसेन समारोह के आसपास अवैध रूप से लगाई गई पीढ़ियों को हटाया। ताकि तानसेन समारोह में आने वाले कलाकारों एवं दर्शकों को यातायात असुविधा न हों।
आज के इस अभियान के साथ ही मदाखलत अमले ने उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में तानसेन समारोह स्थल के आसपास से आवारा मवेशी भी पकड़कर खिड़क में बंद करायें। इसके साथ ही मदाखलत दस्ते ने जीवाजीगंज, हनुमान चौराहा, बाड़ा, कम्पू, कटोराताल, अचलेश्वर रोड़ आदि स्थानों से राजनैतिक दलों के झण्डी, बैनर निकलवाये गये।
मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में तानसेन समारोह स्थल के आसपास भ्रमण कर नागरिकों को हिदायत दी कि समारोह के दौरान यातायात को बाधित करने वाले किसी भी प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण न करें। अस्थायी अतिक्रमण पाये जाने की दशा में संबंधित के विरूद्व गंभीर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
मदाखलत अमले ने ग्वालियर में हजीरा चौराहा गोसपुरा नं. 1 किलागेट रानीपुरा अल्पना टॉकीज रोड नगर निगम कॉलोनी, सदर बाजार मुरार, फूलबाग चौराहा शिन्दे की छावनी, के साथ-साथ गोले का मंदिर, पिन्टो पार्क, दीनदयाल नगर रोड, गोवर्धन कॉलोनी आदि स्थानों से राजनैतिक बैनर निकलवाए गये।

कोई टिप्पणी नहीं: