शनिवार, 5 दिसंबर 2009

रहवासी क्षेत्रो से टायर कम्पनियों से गोदाम हटाने की कार्यवाही शुरू

रहवासी क्षेत्रो से टायर कम्पनियों से गोदाम हटाने की कार्यवाही शुरू
ग्वालियर दिनांक 04.12.2009- नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता द्वारा आज पिन्टो पार्क स्थित एम.आर एफ टायर के गोदम पर निरीक्षण किया तथा बिना अनुमति टायरों के भण्डार करने के लिये गोदाम मालिक को नोटिस जारी किया । निरीक्षण के दौरान एम.आर.एफ के प्रतिनिधि के द्वारा स्वास्थ्य फायर ब्रिगेट इत्यादी से संबंधित कोई भी अनाअपत्ति प्रमाण पत्र नही दिखाया जा सका। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गोदाम मालिक को निर्देश दिये की वे तत्काल अपने गोदाम को ट्रोंसपोर्ट नगर अथवा इण्डेस्ट्रियल स्टेट में सिफ्ट करे अन्यथा उनके संस्थान के विरूद्व गंभीर वैघानिक कार्यवाही की जावेगी। पूर्व में कुछ नागरिको द्वारा अपोलो तथा जे.के टायर कम्पनियों के भी ग्वालियर में रियासती इलाको में गोदाम होने पर हटाये जाने की कार्यवाही हेतु कलेक्टर ग्वालियर जिला ग्वािलयर को आवेदन किया था, जिसके परिणामस्वरूप उक्त कम्पनियों के रहवासी क्षेत्रों में गोदामों को हटाये जाने की कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये है।

कोई टिप्पणी नहीं: