मंगलवार, 26 जनवरी 2010

कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया के आदर्शो पर चलना ही उनको सच्ची श्रध्दांजलि : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता

कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया के आदर्शो पर चलना ही उनको सच्ची श्रध्दांजलि : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता

ग्वालियर दिनांक-25.01.2010- सत्ता के शिखर पर बैठकर भी पीड़ित मानवता की सेवा करना एवं शहर के विकास को नई ऊचाईयों तक पहुंचाना ही कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया को शहर वासी की ओर से सच्ची श्रध्दांजलि होगी।

       उक्त उदगार महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर राजमाता को अपनी श्रध्दासुमन अर्पित करते हुये व्यक्त किये। महापौर श्रीमती गुप्ता ने सर्वप्रथम कटोराताल स्थित अम्मा महाराज की छत्री पर पहुंचकर राजमाता को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद श्रीमती गुप्ता विश्वविद्यालय चौराहे पर स्थित राजमाता की प्रतिमा स्थल पर पहुंची तथा राजमाता के चरणों में श्रध्दासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि राजमाता त्याग एवं समर्पण की प्रति मूर्ति थी। उन्होंने राजसी ठाठ-वाट का मोह त्यागकर जनसेवा को अपनाया तथा सत्ता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी उन्होंने जनसेवा से कभी अपना मुख नहीं मोड़ा। इसलिये राजमाता को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानकर हमें उनके पदचिन्हों एवं आदर्शों पर चलना चाहिये। यही हमारी ओर से राजमाता के लिये सच्ची श्रध्दांजलि होगी।

       इस अवसर पर पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, डॉ. रघुनाथ राव पापरीकर, माधवशंकर इन्द्रापुरकर, साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, जी.डी.ए. उपाध्यक्ष धीर सिंह तोमर, मेला अध्यक्ष अनुराग बंसल, एम.आई.सी. सदस्य महेश गुप्ता, खूशबू गुप्ता, सतीश बोहरे, जगत सिंह कौरव, गिर्राज कंसाना एवं पार्षद सुशील वर्मा, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद नरेश गुप्ता, हेमलता भदौरिया, अभय चौधरी, राकेश जादौन, सुमन शर्मा, अपर्णा पाटिल, कौशल वाजपेयी, रामेश्वर भार्गव सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: