रविवार, 31 जनवरी 2010

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा द्वारा नवीन कम्प्यूटर एवं प्रिंटर का लोकार्पण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा द्वारा नवीन कम्प्यूटर एवं प्रिंटर का लोकार्पण

ग्वालियर 28 जनवरी 10। जिला न्यायालय, ग्वालियर के परिसर में स्थित बार रूम में 27 जनवरी 2010 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा द्वारा बार रूम में स्थापित किये गये नवीन कम्प्यूटर एवं प्रिंटर का लोकार्पण किया गया। यह कम्प्यूटर व प्रिंटर म प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के अभिभाषक श्री एम पी एस. रघुवंशी द्वारा अभिभाषक संघ को प्रदाय किया गया है। इस अवसर पर जिला न्यायालय ग्वालियर के समस्त न्यायाधीशगण, म प्र. उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री डी के. कटारे, उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष श्री विजय शर्मा, सचिव श्री रामविलास शर्मा, ग्रन्थपाल श्री विनोद शर्मा एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित थे।

      इस अवसर पर ए आई आर. नागपुर के प्रतिनिधि श्री संतोष बेडेकर द्वारा इस नवीन कम्प्यूटर में ए आई आर. सॉफ्टवेयर को इन्स्टॉल किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित श्री एम पी एस. रघुवंशी को कम्प्यूटर एवं प्रिंटर प्रदाय करने हेतु धन्यवाद देते हुए बताया कि न्यायमूर्ति श्री के के. लाहोटी जी के अथक प्रयासों ने ए आई आर. नागपुर द्वारा अपना विधि सॉफ्टवेयर नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है, जिसका उपयोग कर समस्त अभिभाषकगण लाभान्वित होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: