गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

ग्राम बिजौली में पशु चिकित्सा शिविर सम्पन्न

ग्राम बिजौली में पशु चिकित्सा शिविर सम्पन्न

ग्वालियर 23 फरवरी 10। ग्राम बिजौली विकास खण्ड मुरार में 22 फरवरी को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री सरबन सिहं राणा के आतिथ्य में शिविर प्रारंभ हुआ। उल्लेखनीय है कि डॉ. एस डी एस. कौरव उपसंचालक पशु चिकित्सा  सेवायें ग्वालियर के निर्देशन में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

       डॉ. आर एस. शर्मा पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखण्ड मुरार द्वारा बताया गया कि शिविर में 142 पशुओं का उपचार  एवं औषधि वितरण, 06 का बधियाकरण, 14 का गर्भपरीक्षण, 23 का बांझ उपचार, 300 का खुरपका मुंहपका टीकाकरण निशुल्क किया गया। इसके अतिरिक्त नमूने एवं कृत्रिम गर्भाधान का कार्य भी किया गया। शिविर में श्री जी डी. सगर, हेतराम आर्य ए व्ही एफ ओ. एवं रामलखन आदि का सहयोग रहा। पशु  पालकों को गर्मी व मौसमी बीमारियों एवं टीकाकरण संबंधी जानकारी दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: