शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010

नगर निगम द्वारा किया गया संस्कृत के विध्दानों एवं साहित्यकारों का समान

नगर निगम द्वारा किया गया संस्कृत के विध्दानों एवं साहित्यकारों का समान

भवभूति समारोह का आयोजन सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक- 25.02.2010- नगर निगम द्वारा पिछले वर्ष के भवभूति समारोह में महापौर शेजवलकर द्वारा की गई घोषणा को अमलीजामा पहना दिया है । महाकवि भवभूति की याद को चिरस्थाई बनाने के लिये भवभूति सभागार का विकास अंतिम चरण में पहुंच गया है। उक्त उदगार निगम सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में दिनांक 23 से 25 फरवरी 2010 तक आयोजित अखिल भारतीय भवभूति समारोह के समापन अवसर पर देश भर से आये हुये संस्कृत के विध्दानों एवं साहित्यकारों का सम्मान करते हुये व्यक्त किये।

       उन्होनें कहा कि श्री शेजवलकर द्वारा पिछले वर्ष के भवभूति समारोह में घोषणा की गई थी कि नगर निगम भवभूति की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिये महाराज बाड़ा स्थित टाऊन हॉल को अत्याधुनिक थियेटर में परिवर्तित करेगी। निगम की परिषद द्वारा प्रांरभ किया उक्त कार्य अंतिम चरण में है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा टाऊन हॉल के विकास पर लगभग एक करोड़ रू. व्यय किया जा रहा है।

       भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति ग्वालियर, कालीदास संस्कृत अकादमी उज्जैन एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के तत्वाधान में प्रतिवर्ष भवभूति समारोह आयोजित किया जाता है इस समारोह में देश भर से आये संस्कृत के विध्दानों एवं साहित्यकारों का सम्मान नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया जाता है इसी तारतम्य में आज भवभूति समारोह के समापन अवसर पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा विध्दानों का सम्मान एवं भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन एवं अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभी विध्दानों का सम्मान किया।

       नगर निगम के सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन द्वारा आज नगर निगम की ओर से भवभूति समारोह में पधारे राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विद्वान आचार्य चितरंजन ज्योतिषी, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मुजाहिर किदवई, कालीदास अकादमी के निदेशक प्रो0 मिथला प्रसाद त्रिपाठी, राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. डी.एस. चंदेल, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. पी.एन. जोशी, जीवाजी विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डॉ. एच.एस. त्रिपाठी, समन्वयक डॉ. एस.के. द्विवेदी, प्रो0 रासबिहारी द्विवेदी जबलपुर, प्रो0 दिवाकर विद्यालंकार ग्वालियर, प्रो0 श्री कृष्ण गुप्त ग्वालियर, प्रो0 पी.एन. शास्त्री भोपाल, प्रो0 सीताराम शर्मा ग्वालियर, प्रो0 रामेश्वर प्रसाद गुप्त दतिया, प्रो0 रामपाल शुक्ल बडौदा, पं. पूनमचन्द्र तिवारी ग्वालियर, प्रो0 सूर्यमणि त्रिपाठी रीवा, डॉ. संतोष पण्डया उज्जैन, प्रो0 बालकृष्ण शर्मा ग्वालियर, प्रो0 रामकुमार शर्मा ग्वालियर, प्रो0 ओमप्रकाश शर्मा भिण्ड, डॉ. स्वामीनाथ पाण्डे उज्जैन, प्रो0 रघुवीर प्रसाद गोस्वामी भोपाल, डॉ. विकास शुक्ल ग्वालियर, डॉ. प्रमेन्द्र चतुर्वेदी ग्वालियर, पं. प्रेमशंकर अवस्थी ग्वालियर, डॉ. रामकृष्ण गुप्त ग्वालियर, डॉ. कमल वशिष्ठ, डॉ. अनिल बारोड, प्रो0 लक्ष्मी शुक्ला, प्रो0 सविता रस्तोगी, प्रो0 आशा शर्मा, श्रीमती संतोष चौधरी विद्यालंकार, डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया, डॉ. ललितकिशोर शर्मा, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. विष्णु नारायण त्रिपाठी, नौनिहाल गौतम, आशाराम सगर, राघवेन्द्र शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, वंदना कुशवाह, मालिविका पाण्डे, डॉ. टी.आर. रंजन आदि विद्वानों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रायें एवं अध्यापकगण उपस्थित थे।        

 

कोई टिप्पणी नहीं: