शनिवार, 27 मार्च 2010

वार्ड 31, 32 में फोगिंग मशीन से कीटनाशक दवाईयॉ छिडकी गई

वार्ड 31, 32 में फोगिंग मशीन से कीटनाशक दवाईयॉ छिडकी गई

ग्वालियर दिनांक-25.03.2010-    नगर निगम ग्वालियर में शहर में मच्छरो के बढते प्रकोप को देखते हुये महापौर के निर्देश पर विभिन्न वार्डो में फोगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवाईयों का धुंआ की जा रहा है। महपौर के आदेश क्रम में आज दिनांक 24 मार्च को वार्ड 31, 32 में विभिन्न स्थानाेंं पर फोगिंग की गई। वार्ड 31 में कांती नगर, राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी, अशोक विहार कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, न्यू रेल्वे कॉलोनी, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, तानसेन नगर, अनिल चंदेल के निवास पर एवं नाले के किनारे उसके बाद वार्ड क्र. 30 में मरीमाता महल गांव खेरापति कॉलानी, न्यू खेरापति, प्रेम नगर, द्वारकापुरी एवं स्वर्ण रेखा नाले के किनारे आदि स्थानो पर फोगिंग की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: