शुक्रवार, 19 मार्च 2010

घाटीगांव क्षेत्र के ढाबे पर अवैध रूप से रखा 800 लिटर डीजल जप्त

घाटीगांव क्षेत्र के ढाबे पर अवैध रूप से रखा 800 लिटर डीजल जप्त

ग्वालियर 18 मार्च 10। पेट्रोलियम पदार्थों के अवैध इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिये आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार हाईवे पर घाटीगांव क्षेत्र में स्थित विभिन्न आठ ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में घाटीगांव स्थित राजपूत ढाबा पर अवैध रूप से संग्रह करके रखा गया 800 लिटर डीजल जप्त किया गया है।

      जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया ने बताया कि जप्त डीजल बिना वैध अनुज्ञप्ति के संग्रहित किया गया था और ढाबा संचालित द्वारा यह डीजल अवैध रूप से ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। जप्त डीजल प्राथमिक कृषि सहकारी समिति घाटीगांव की सुपुर्दगी में दिया गया है। साथ ही ढाबा संचालक श्री रूप सिंह वर्मा एवं श्री राजीव जाटव के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा तथा मध्यप्रदेश मोटर स्प्रिट व हाईस्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण आदेश) 1980 का उल्लंघन किये जाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन कुमार श्रीवास्तव व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रसिक मोहन श्रीवास्तव भी शामिल थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: