सोमवार, 22 मार्च 2010

तरण पुष्कर पर सुंदरकांड पाठ आज

तरण पुष्कर पर सुंदरकांड पाठ आज

ग्वालियर दिनांक-19.03.2010- नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर स्वींमिग पूल एक अप्रेल से पुन आम जनता के लिए खोला जा रहा है जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा इसी के तहत कल 20 मार्च को सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

नगर निगम खेल एवं शिक्षा प्रभारी श्रीमती आशा संतोष राठौर ने बताया कि अपनी सफलता के 19 वर्ष पूर्ण कर चुका शहर का एक मात्र अंर्तराष्टीय स्तर का स्वींमिग पूल का लोकापर्ण 19 मार्च 1991 को तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ था। उन्होंने बताया कि तरण पुष्कर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने तथा निर्विघ्न संचालन के दृश्टिगत प्रतिवर्ष तरण पुष्कर के संचालन से पूर्व सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष सुदंरकांड पाठ 20 मार्च को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा पूजा अर्चना कर पाठ का शुभारंभ कराया जाएगा। श्रीमती राठौर ने बताया कि आम जनता के लिए समर्पित किए जा रहे तरण पुष्कर पर कल 20 मार्च से ही सदस्यता हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध रहेगें। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से सुंदरकांड पाठ में शामिल हो धर्म भक्ति लाभ उठाने की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: