गुरुवार, 25 मार्च 2010

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना : आगामी तीन वर्षो में शत प्रतिशत ग्रामों में सड़क

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना : आगामी तीन वर्षो में शत प्रतिशत ग्रामों में सड़क

42 करोड़ रूपये की लागत से 253 किलोमीटर सड़क का निर्माण

 

ग्वालियर 24 मार्च 10। आगामी तीन वर्षो में जिले के 500 से कम आबादी वाले शत-प्रतिशत ग्रामों को बारह मासी सड़कों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार कर ली गई है । मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से लगभग 42 करोड़ रूपये के व्यय से 102 बसाहटों  को सड़क मार्ग से जोड़ दिया जायेगा 1 इसके अन्तर्गत 253 किलोमीटर सड़क मार्ग तैयार किया जावेगा ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा 500 या उससे कम आबादी वाली सभी बसाहटों को सड़क मार्ग मुहैया कराये जाने के उद्देय से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया गया है । इस योजना के तहत ग्वालियर जिले की सम्पूर्ण कार्य योजना तैयार कर ली गई है । उन्होंने कहा कि  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मापदंडों के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य कराया जावेगा । उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिये राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना , राज्य योजना आयोग के द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जावेगा ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि आगामी तीन वर्षों में कराये जाने वाले निर्माण कार्य का वर्षवार लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है । जिसके तहत वर्ष 2010-111 में 100 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जायेगा जिस पर 15 करोड़ 94 लाख 65 हजार रूपये की राशि व्यय की जावेगा । इसी प्रकार वर्ष 2011-12 में 99.40 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण 17 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से तथा वित्तीय वर्ष 2012-13 में 53.20 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण 8 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा ।

       श्री शर्मा ने बताया कि इस कार्ययोजना के अन्तर्गत मुरार विकासखंड के 27 मार्गों का निर्माण कराया जावेगा जिससे 31 बसाहटों को बारहमासी कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। इसी प्रकार बरई विकासखंड के 29 मार्गों का निर्माण कराया जायेगा जिससे 34 बसाहटों को, डबरा विकास के 18 मार्गों से 18 बसाहटों को तथा भितरवार विकासखंड 18 मार्गो से 19 बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ दिया जायेगा । इन सड़कों के निर्माण पर कुल 41 करोड़ 77 लाख 65 हजार रूपये की राशि व्यय किया जाना प्रस्तावित है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: