गुरुवार, 18 मार्च 2010

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से चार लाख से अधिक लाभान्वित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से चार लाख से अधिक लाभान्वित

ग्वालियर 16 मार्च 10। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों  से मौजूदा वर्ष में जिले में 4 लाख 3 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित कराये गये हैं।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मौजूदा साल में 55 हजार 176 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुरक्षित प्रसव के लिये कराया गया है। इसी तरह 53 हजार 179 शिशुओं को बीसीजी., 50 हजार 797 शिशुओं को पोलियो व 50 हजार 665 शिशुओं को मीजल्स के टीके राष्ट्रीय टीकाकरण कायक्रम के तहत लगाये गये हैं। जिले में कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मौजूदा वर्ष में 180 रोगियों का उपचार किया गया।

       इसी तरह अन्धत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 20 हजार 680  मोतियाबिंद ऑपरेशन किये गये हैं। मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 13 हजार 100 रक्त पट्टिकायें संग्रहित की गईं हैं। इन रक्त पट्टिकाओं में सकारात्मक पाये गये मलेरिया रोगियों का नि:शुल्क इलाज कराया गया है। क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत इस साल 11 हजार 800 रोगियों की खकार की जांच कराई गई और इस जांच में सकारात्मक पाये गये रोगियों का उपचार आरंभ किया गया है। साथ ही 782 क्षयरोगियों को पूर्ण रूप से ठीक किया गया है।

       मौजूदा वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 8 हजार 30 नसबंदी ऑपरेशन किये गये हैं। साथ ही 8 हजार 848 महिलाओं ने कॉपर-टी अपनाई है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सी सी. यूजर्स के रूप में 55 हजार 384 एवं ओ पी. यूजर्स के रूप में 34 हजार 797 हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: